Sat. Jul 27th, 2024

Today braking news

जयपुर: 03.01.2024

  • जयपुर की सड़कों पर बदमाशों को अर्धनग्न कर जुलूस निकाल

    ,,रिटायर्ड टीचर के साथ चैन लूट की वारदात को दिया था अंजाम,,

महिला अफसर ने चेन लुटेरों का निकाला जुलूस ,,

बीच बाजार अर्धनग्न अवस्था में घुमाया पैदल ,,

बदमाशों का जुलूस निकालकर माइक से किया अनाउंस ,,

तीन बदमाशों ने महिला के साथ की थी चैन लूट की वारदात वारदात के दौरान महिला को घसीट कर ले गए बदमाश चित्रकूट थाना इलाके में हुई थी घटना, महिला अपराध के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश,, प्रदेश में अगर किसी तरह की कोई भी ऐसी वारदात होगी तो उसके साथ ऐसा ही किया जाना उचित है

🔴हिट एंड रन कानून : केंद्र के आश्वासन के बाद ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म..

 

जयपुर:-

हिट एंड रन मामले में नए कानूनी प्रावधानों के खिलाफ तीन दिवसीय हड़ताल कर रहे ट्रक ड्राइवरों ने दूसरे दिन मंगलवार को केंद्र सरकार से आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल खत्म कर दी। हालांकि इससे पहले सोमवार से शुरू हुई ट्रकों की हड़ताल के कारण कई राज्यों में जरूरी आपूर्ति प्रभावित हुई और पेट्रोल-डीजल का संकट हो गया।

 

भारतीय न्याय संहिता 106/2 लागू करने से पहले एआइएमटीसी के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होगी, उसके बाद ही कोई निर्णय होगा। उन्होंने हड़ताल कर रहे ट्रक चालकों से काम पर लौटने की अपील की। बैठक के बाद एआइएमटीसी के अध्यक्ष अमृत लाल मदान ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिट एंड रन मामले में 10 साल की सजा वाले प्रावधान को तब तक अमल में नहीं लाने का आश्वासन दिया है जब तक एआइएमटीसी की बैठक नहीं होती। उन्होंने चालकों से काम पर लौटने की अपील की। इसके बाद ट्रक चालकों ने हड़ताल खत्म कर दी।

बैठक के बाद राजस्थान में भी हड़ताल वापस लेने पर सहमती बन गई है। इससे, पिछले दो दिनों से परेशानियों का सामना कर रहे राज्य के लोगों को राहत मिलेगी। राजस्थान रोडवेज की बसों के हड़ातल में शामिल होने से बसों के चक्के थम गए थे, जो हड़ताल समाप्ती के बाद फिर से सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। हड़ताल के कारण राज्यों में पेट्रोल-डीजल, दवाएं, फल-सब्जी और जरूरी चीजों का संकट पैदा हो गया।

कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल पंप खाली हो गए। देश में रोजाना साढ़े चार लाख से ज्यादा ट्रक एक जगह से दूसरी जगह सामान पहुंचाते हैं। बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश से पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच झड़पें हुईं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। हड़ताल के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में मंगलवार को दो याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि हड़ताल तुरंत खत्म करवाकर परिवहन बहाल करवाए। इससे पहले, जाम से राजस्थान में पेट्रोल डीजल के साथ ही परचून-सब्जी की सप्लाई पर असर पडऩा शुरू हो गया था। दूसरे दिन भी रोडवेज बसें बंद रहने से ट्रेनें ठसाठस हो गईं। अभी पर्यटन सीजन चल रहा है। ऐसे में परिवहन के साधन नहीं मिलने से पर्यटक और यात्री परेशान रहे। इधर, मंगलवार को जयपुर, बीकानेर, बाड़मेर, अजमेर, गंगानगर, सीकर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, जोधपुर, राजसमंद सहित प्रदेशभर में ट्रक और बस चालकों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। कई जगह हाइवे जाम किए गए। अजमेर में ट्रक चालकों ने जाम और प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव कर एक पुलिस वाहन को आग लगा दी और होटल में तोडफ़ोड़ कर दी।

रोडवेज बसों का संचालन रुका, यात्रीभार गिरा

ट्रक चालकों की हड़ताल और चक्का जाम से रोडवेज के यात्रीभार पर असर पड़ा है। 28 जिलों में रोडवेज की बसों का संचालन प्रभावित रहा। करीब 40 फीसदी यात्रीभार कम हुुआ है।.

 

केंद्र सरकार और ट्रांसपोर्टर में सुलह

गृह मंत्रालय में चल रही बैठक खत्म

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट का बड़ा बयान…

 

भारतीय न्याय संहिता के मसले पर हमारी मुलाकात और बातचीत हुई

‘अब हमें कोई दिक्कत नहीं है, सारे मसलों का समाधान हो गया है’ नए कानून अभी लागू नहीं हुए हैं’

ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से सलाह के बाद ही लागू किए जाएंगे

जयपुर : हिट एंड रन का विरोध हुआ ख़त्म हड़ताल हुई स्थगित, आज से सुचारू हो जाएगा आवागमन!

 

  • सरकार और ट्रांसपोर्टर्स में सुलह से मिलेगी राहत*

 

सरकार और ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन में बनी सहमति, गृह सचिव ने ट्रांसपोर्टर्स से काम पर लौटने को कहा, नए कानून पर चर्चा के बाद ही फैसला- गृह सचिव, हिट एंड रन का नया कानून अभी लागू नहीं- गृह सचिव!

🔴रनवे पर आग का गोला बनकर दौड़ता रहा विमान, जलते प्लेन से कूदे यात्री… जापान हादसे का खौफनाक मंजर

टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट के रनवे पर मंगलवार को दो विमान आपस में टकरा गए, जिससे जापान एयरलाइंस के यात्री विमान में भीषण आग लग गई. इस दौरान यात्री विमान आग का गोल बनकर रनवे पर दौड़ता रहा. इसमें 379 यात्री सवार थे, जिन्होंने जलते विमान से कूदकर अपनी जान बचाई और समय रहते सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए.

 

जापान के हानेडा एयरपोर्ट पर दो प्लेन आपस में टकरा गए.

भूकंप से मची तबाही को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि जापान में एक और बड़ा हादसा हो गया. मंगलवार को टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट के रनवे पर दो विमान आपस में टकरा गए, जिससे जापान एयरलाइंस के यात्री विमान में भीषण आग लग गई. इस दौरान यात्री विमान आग का गोल बनकर रनवे पर दौड़ता रहा. इसमें 379 यात्री सवार थे, जिन्होंने जलते विमान से कूदकर अपनी जान बचाई और समय रहते सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए.

वहीं दूसरा विमान कोस्ट गार्ड का था, जिसमें सवार 6 क्रू मेंबर्स में से पांच की मौत हो गई. कोस्ट गार्ड का ये विमान भूकंप प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने जा रहा था. दरअसल, कोस्ट गार्ड का ये विमान पश्चिमी तट पर निगाटा एयरपोर्ट की ओर जा रहा था. इस विमान में भूकंप प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री थी. लेकिन मदद पहुंचाने से पहले ही ये हादसे का शिकार हो गया.  हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं. इनमें दिख रहा है कि यात्री विमान टक्कर के बाद धू-धूकर जलने लगता है और रनवे पर दौड़ता रहता है. जैसे ही विमान रुकता है, इसके इमरजेंसी गेट से यात्री कूदकर जान बचाने को भागते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि लोग अपनों को साथ लेकर विमान से नीचे कूद रहे हैं और रनवे से दूर भागते हैं. वहीं दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां विमान में लगी आग पर काबू पाने में जुट जाती हैं. इस दौरान जापान के हानेडा एयरपोर्ट पर खौफनाक मंजर था, जिसे कई लोगों ने अपने कैमरे में भी कैद किया.

 

कोस्ट गार्ड के प्लेन ने मारी यात्री विमान को टक्कर?

स्थानीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब संभवत जापान कोस्ट गार्ड के विमान ने यात्री विमान को टक्कर मार दी. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं और पता लगाया जा रहा है कि आखिर इनती बड़ी चूक हुई कैसे. साथ ही कोस्ट गार्ड के जिन क्रू मेंबर्स की मौत हो गई है, उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने संबंधित एजेंसियों को इस हादसे को लेकर जांच करने और लोगों तक सभी जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

 

🔴नए साल पर भूकंप से जापान में मची तबाही

बता दें कि नए साल पर जापान में आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है. अब तक इससे करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है. एक ही दिन के अंदर भूकंप के करीब 155 झटके महसूस किए गए. इसमें कई झटके 6 तीव्रता से ज्यादा के थे, जबकि पहला झटका 7.6 तीव्रता का था. इस झटके ने ही सबसे ज्यादा तबाही मचाई. कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. बिजली कनेक्शन कटने के चलते हजारों घरों में बत्ती गुल है. हालात इतने खराब हैं कि जापान की सेना को जमीन पर उतारना पड़ा है. भूकंप प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर दौरा.. 

प्रदेश भाजपा की ओर से किया जाएगा भव्य स्वागत,हजारों की तादाद में कार्यकर्ता करेंगे पीएम मोदी का स्वागत, 6 जनवरी को डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे पीएम मोदी, 5 और 6 जनवरी की रात राजभवन में रुकेंगे, सीएम भजनलाल शर्मा के साथ करेंगे संगठन को लेकर बैठक

Delhi के #बवाना में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बवाना के औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर मौजूद

 

हरियाणा और राजस्थान में NIA की छापेमारी, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस में छापेमारी, दोनों राज्यों में 31 स्थानों पर NIA की छापेमारी..

जापान के इशिकावा प्रांत में फिर महससू हुए भूकंप के झटके,नोटो क्षेत्र में 5.5 मापी गई भूकंप की तीव्रता, जापान में भूकंप से अब तक 62 लोगों की हुई मौत

Assam के #गोलाघाट में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, 27 घायल

Delhi: IGI एयरपोर्ट पर एक यात्री गिरफ्तार, 50 जिंदा कारतूस के साथ यात्री गिरफ्तार, पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की FIR

  • श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज

सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने झोंकी श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी ताकत, आज प्रचार के अंतिम दिन पंजाब CM भगवंत मान के श्रीकरणपुर दौरे की भी सूचना, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पृथ्वी पाल संधू के समर्थन में करेंगे रोड शो, पंजाब CM भगवंत मान के साथ पंजाब के कैबिनेट मंत्री व कई विधायक भी रहेंगे मौजूद.

दिल्ली : IGI एयरपोर्ट पर एक यात्री गिरफ्तार, 50 जिंदा कारतूस के साथ यात्री गिरफ्तार, पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की FIR

  • पंजाब में एक विधायक एक पेंशन योजना लागू।

अब विधायक को मिलेगी सिर्फ एक कार्यकाल की पेंशन , चाहे वह पांच बार विधायक क्यों न जीत चुका हो! पंजाब सरकार ने राज्यपाल की मंजूरी के बाद इस अध्यादेश को किया लागू.. 

  • मुक्तसर का बेटा कनाडा में बना अफसर:पीस ऑफिसर पर भर्ती हुआ जश्नप्रीत सिंह बराड़; पिता थे पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर

 

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिला के गांव कोटली संघर के रहने वाले जश्नप्रीत सिंह बराड़ ने कनाडा पुलिस में भर्ती होकर देश का नाम रोशन किया है। जश्नप्रीत ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अपने पिता की तरह पुलिस में भर्ती होकर समाज की सेवा करने का सपना देखा और अपनी मेहनत से उसे पूरा भी किया।

*जश्नप्रीत के पिता कौर सिंह बराड़ जोकि पंजाब पुलिस में बतौर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जश्नप्रीत का सपना बचपन से ही पुलिस में भर्ती होकर समाज की सेवा करना था जो कि उसने पूरा किया। कनाडा में फेडरल करेक्शनल ऑफिसर (पीस ऑफिसर) बनकर न केवल अपने माता-पिता, बल्कि अपने जिले का भी नाम रोशन किया है।*

उन्होंने बताया कि 2017 में डेरा भाई मस्तान सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जिला श्री मुक्तसर साहिब से बाहरवी की परीक्षा कॉमर्स से पास की थी। उच्च शिक्षा के लिए कनाडा चला गया। वहां जाकर बहुत ही कठिन परिश्रम से पार्ट टाइम काम किया।

  • 2021 में कनाडा की पीआर भी मिल गई। जश्नप्रीत यहीं नहीं रुका उसने अपने पिता और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत की और 21 दिसंबर 2023 को अपनी ट्रेनिंग पूरी की और पीस ऑफिसर के पद को प्राप्त किया।

जयपुर: राजनीति प्रदेश में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, झारखंड CM के करीबी राजस्थान के…

January 3, 2024

 

जयपुर:राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने आज यानि 3 जनवरी को सुबह से ही ताबड़तोड़ छापे मारे हैं. ईडी ने बुधवार को अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड और राजस्थान में छापेमारी की. दोनों एजेंसियों की टीमों ने झारखंड सीएम के करीबी दो आईएएस, कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापे मारे हैं. बताया जा रहा है कि झारखंड में हुए खनन घोटाले को लेकर ईडी की टीम राजस्थान में जांच कर रही है. इसी बीच ईडी की टीम ने झारखंड में डीसी रामनिवास यादव के जयपुर में निवास और कई दूसरे ठिकानों पर सुबह ईडी की टीमें छापेमारी कर की.

 

झारखंड सीएम के करीबी पर गिरी गाज:

झारखंड सीएम के करीबी रामनिवास यादव (Ramniwas Yadav) राजस्थान के रहने वाले है और वो झारखंड के साहिबगंज में डीसी के पद पर तैनात हैं. उनके जयपुर और दूसरे ठिकानों पर सुबह से ही ईडी की दिल्ली से आई टीमें छापेमारी करके दस्तावेज जब्त कर रही है. जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीमों ने स्थानीय स्तर पर किसी से संपर्क नहीं किया.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध खनन से जुड़ें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची में भी मुख्यमंत्री के कुछ करीबियों के घर दबिश दी है. आईएएस और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव, साहिबगंज के खोदनिया ब्रदर्स, झारंखंड सीएम के प्रेस सलाहकार, पूर्व विधायक पप्पू यादव और डीएसपी राजेंद्र दुबे के ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

 

मुबई कारोबारियों पर छापेमारी:

प्रवर्तन निदेशालय की राजस्थान, दिल्ली सहित कई राज्यों के दोनों एजेंसियों की टीमों के अधिकारी यहां जांच कर रहे हैं. दूसरी ओर, आयकर विभाग की टीमों ने उदयपुर से जुड़े कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापे मारे हैं. टीमों ने होटल फतेह और होटल रेडिसन ब्लू के ठिकानों पर छापा मारा है. ये कारोबारी मुंबई के बताए जा रहे हैं. ये भी बताया जा रहा है कि टीमों ने राजस्थान के साथ-साथ कोलकाता में भी दो ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है.

 

आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारियों ने राजस्थान व अन्य राज्यों में कुल 31 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे हैं। जबकि, उदयपुर शहर में कारोबारी से जुड़े 27 ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा हो सकता है।

 

जानें पूरा मामला:

झारखंड के साहेबगंज जिले और आसपास के इलाकों में 1,000 करोड़ रुपए के अवैध खनन से जुड़ा है. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अपने करीबियों को खनन का पट्टा जारी करने का आरोप है. ईडी ने जांच में पाया कि सोरेन का मिश्रा के जरिए लगभग खदानों में तय हिस्सा था. जुलाई, 2022 में मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में मिश्रा से जुड़े अन्य 4 लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है. हाल में कथित जमीन घोटाले से जुड़े एक अन्य मामले में भी जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 7वीं बार समन जारी करते हुए अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. ईडी ने हेमंत सोरेन को चेतावनी दी कि यह उनके लिए बयान दर्ज कराने का आखिरी मौका है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मंगलवार को सोरेन ने समन को अवैध बताते हुए कहा कि वह पहले ही अपनी संपत्तियों का ब्यौरा दे चुके हैं.

बालोतरा: राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण. 45 कार्मिक अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी

03 जनवरी मंगलवार 2024

बालोतरा: जिला कलक्टर राजेंद्र विजय के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।

जिला कलक्टर के आदेशानुसार जिला मुख्यालय स्थित आठ विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 45 कार्मिक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए सभी कार्मिकों को जिला कलक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किए।

जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने बताया कि किसी भी प्रकार के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होने के बावजूद बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। उक्त कार्मिको को कारण बताओ नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

औचक निरीक्षण दौरान नगर परिषद के 02, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 02, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 09, पीएचईडी खंड के 01, श्री वीर दुर्गादास राठौड़ कृषि उपज मंडी समिति के 02, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के 06, पंचायत समिति के 08 एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 15 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

बाड़मेर: हिट एंड रन कानून, जिला कलेक्टर की अपील, आवश्यक सेवाओं को रखे मुक्त

03 जनवरी मंगलवार 2024

 

बाड़मेर : हिट एंड रन के मामलो में प्रस्तावित भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 ,2 के विरोध में हड़ताल, चक्का जाम के मद्देनजर जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने आमजन को होने वाले

 

  • परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखने का अनुरोध किया है:

 

जिला कलेक्टर ने मंगलवार रात को ट्रांसपोर्ट और पेट्रोल पंप एसोसिएन की बैठक ली और जिले में पेट्रो पदार्थो की आपूर्ति लगातार जारी रखने का आग्रह किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने वाहन चालकों एवं ट्रांसपोर्ट यूनियनों से अपील कर कहा कि इस कानून का उद्देश्य सड़क दुर्घटना के मामलों में तत्काल मेडिकल एवं पुलिस सहायता मुहैया करवाना है, ताकि दुर्घटना में आहत व्यक्ति की जान बचाई जा सके। इस कानून के लागू होने के पश्चात भी मोटर वाहन अधिनियम की धारा 134 में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इस प्रावधान के तहत दुर्घटना में आहत व्यक्ति को निकटतम अस्पताल में ले जाने की बाध्यता उस परिस्थिति में लागू नहीं होती है, जब भीड़ के क्रोध के कारण या चालक के नियंत्रण के परे किसी अन्य कारण से ऐसा करना व्यवहार्य न हो।

जिला कलेक्टर ने सभी वाहन चालकों एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे नए कानून की भावना को समझें तथा यह ध्यान में रखें कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 134 में वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए प्रावधान वर्तमान में भी यथावत निहित हैं। सभी ट्रांसपोर्ट यूनियन सदस्य तथा वाहन चालक किसी भी प्रकार की भ्रांति और गलतफहमी में नहीं आएं तथा आमजन को होने वाली परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए हड़ताल का निर्णय नहीं लें। उन्होंने कहा कि सभी वैधानिक तरीके से अपनी बात प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं, जिसे सरकार के स्तर पर अग्रेषित किया जाएगा। आवश्यक सेवाएं बाधित ना हो, इसके लिए सभी अपना सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि ड्राईवर्स की हड़ताल के कारण आमजन को आवष्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित नहीं हो इस हेतु ट्रांसपोर्ट एसोशियन प्रयास करें तथा ड्राईवर्स को यह जानकारी दे कि कानून अभी तक लागू नहीं हुआ है तथा इसके प्रावधान जनहित में होने बाबत समझाईश की जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक दीगत आनंद ने गैस और पैट्रोल पम्प डीलर्स को आष्वस्त किया कि आपके सप्लाई के ट्रकों को पुलिस सुरक्षा के साथ गंतव्य स्थान तक पहंुचाने में पुलिस पूरी मदद करेगी। साथ पुलिस अधीक्षक ने हडताल पर चल रहे ट्रक ऑपरेटर से अपील की हैं कि वे कानून की मंषा को समझे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अंजुम ताहिर समा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस पी सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिव पाल जाट, जिला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, जिला रशद अधिकारी कवरा राम चौधरी समेत ट्रांसपोर्ट और पेट्रोल एसोसियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जयपुर: हनुमानगढ़ दो बहनों ने मिलकर रची पति को मारने की साजिश, ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के पसीने छूटे! –

हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने निर्मल सिंह की हत्या के मामले में उसकी वर्तमान और पूर्व पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. जंक्शन पुलिस ने कुछ दिन पूर्व पिकअप चालक निर्मल सिंह के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया था. इस मामले में पुलिस ने पूर्व में निर्मल सिंह की वर्तमान पत्नी के प्रेमी जॉनी और उसके साथी राहुल को भी गिरफ्तार किया था. जक्शन थाना अधिकारी विष्णु खत्री के अनुसार 16 नवंबर को जॉनी ने अपने साथी राहुल सिंह के साथ मिलकर निर्मल सिंह का श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर से अपहरण किया था और हनुमानगढ़ के धोलीपाल गांव के पास लाकर उसकी हत्या कर दी थी.

 

  • बड़ी बहन ने पति को छोड़ दिया था:

पुलिस के अनुसार निर्मल सिंह की शादी ममता से हुई थी जिसने निर्मल सिंह को छोड़ दिया था और इसके बाद ममता की बहन पायल से निर्मल सिंह की शादी हुई थी. पायल और हत्या आरोपी जॉनी में अवैध संबंध थे. इसको लेकर निर्मल सिंह की पूर्व पत्नी ममता और उसकी बहन और वर्तमान पत्नी पायल ने जॉनी से मिलकर निर्मल सिंह की हत्या की योजना बनाई और जॉनी ने अपने साथी राहुल सिंह के साथ मिलकर 16 नवंबर को निर्मल सिंह की धारदार हथियारों से हत्या की थी.

 

  • दो बहनों का एक पति था निर्मल:

इस ब्लाइंड मर्डर का जंक्शन पुलिस ने कुछ दिन पूर्व खुलासा करते हुए जॉनी और राहुल सिंह को गिरफ्तार किया था और अनुसंधान में मृतक की वर्तमान पत्नी पायल और पूर्व पत्नी ममता की भूमिका संदिग्ध लगी. जिस पर पूछताछ में दोनों ने जॉनी और राहुल से मिलकर हत्या की योजना बनाने की बात स्वीकार की. पुलिस के अनुसार हत्या के बाद दोनों जॉनी से लगातार संपर्क में थी. मृतक की पूर्व पत्नी ममता वर्तमान में किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही है और हत्यारोपी जॉनी वर्तमान में ममता का देवर लगता है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए पुलिस इन्हें अदालत में पेश कर जेल भिजवायेगी

  • जयपुर: CM भजनलाल का विजन-2047 शुरू…

03 जनवरी मंगलवार 2024

 

जयपुर: राजस्थान में भजनलाल सरकार बनते ही प्रशासनिक कार्य गति पकड़ने लगे है। सीएम भजनलाल (CM Bhajan Lal’s Vision-2047) पर बड़ी जिम्मेदारी है कि पीएम मोदी की केंद्र की योजनाओं का लाभ राजस्थान की जनता को मिले, जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचे। वहीं, बीते दो लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने भाजपा को 25 में से पूरी 25 सीट दी है, जिसको लेकर भी सीएम भजनलाल की कोशिश होगी कि इस रीत को बनाए रखा जाए।

 

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिम्मेदारी:

पीएम मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा भी राजस्थान में जोरो-शोरो से चल रही है, जिसमें सीएम भजनलाल भी बेहद सक्रिय है। राज्य में लगातार अलग-अलग जिलों में सीएम दौरे कर रहे है और विकसित भारत संकल्प यात्रा का हिस्सा बन रहे है। साथ ही सीएम ने अपनी टीम यानी की मंत्रिपरिषद को भी विकसित भारत संकल्प यात्रा में सक्रियता से भाग लेने के निर्देश दिए है। इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए 2000 ग्राम पंचायतों तक योजनाओं को पहुंचाया जाएगा और 2047 के विकसित भारत की परिकल्पना का खाका तैयार किया जाएगा।

 

  • आयुष्मान भारत योजना के जरिए 25 लाख का इलाज मुफ्त:

केंद्र की चर्चित योजना आयुष्मान भारत को भी हर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सीएम भजनलाल निभा रहे है। 25 दिसंबर के दिन सीएम ने एलान किया था की केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के तहत राजस्थान में 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल ने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा कि हर गांव में चिकित्सकों की टीम पहुंचेगी और वैन के माध्यम से हर गांव में चिकित्सक और जांच की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

 

  • उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपए में गैस सिलेंडर:

राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने यह वादा किया था की सरकार बनते ही बीपीएल कार्ड धारकों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा। सीएम भजनलाल (CM Bhajan Lal’s Vision-2047) ने इस योजना का भी ऐलान कर दिया है जिसमें यह योजना के तहत राज्य के 70 लाख परिवार लाभार्थी बनेंगे।

 

  • हर गांव को सड़क से जोड़ने का सपना:

सभी योजनाओं के साथ हर गांव को सड़क से जोड़ने का भी काम तेजी से हो रहा है। सीएम भजनलाल ने राजधानी जयपुर में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल का भी औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखी थी और इस मौके पर भजनलाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजयराजपुरा में आयोजित किए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप निरीक्षण किया था। वहां केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर अलग अलग स्टॉल लगी हुई थी जिसमें सीएम ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

  •  ईरान के करमान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास बम धमाका.. 

 

ईरान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो तेज धमाके.. अबतक 73 लोगों की मौत, 170 से ज्यादा घायल.. आज ही के दिन 4 साल पहले मारा गया था सुलेमानी

  • ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मजार के पास ज़ोरदार धमाका, 73 लोगों की मौत, कई घायल.. 

 

ईरान के पूर्व जनरल सुलेमानी की 3 जनवरी 2020 को बगदाद हवाईअड्डे पर अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी!

पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर उनकी कब्र के पास भीड़ इकट्ठा हुई थी! कब्र के पास 2 ज़ोरदार धमाके हुए, जिसमे 73 लोगों की मौत हो गई और 171 लोग घायल हो गए!

 

 

  • जयपुर हिट एंड रन नए कानून का मामला ट्रक यूनियन 

 

टैक्सी यूनियन, ड्राइवर यूनियन सहित अन्य हितधारकों के साथ जिला कलेक्टर निशांत जैन और पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने किया संवाद, हिट एंड रन को लेकर नए कानून एवं मोटर वाहन अधिनियम के प्रति वाहन चालकों की आशंकाओं और भ्रांतियों को वार्ता कर किया दूर, जिला स्तरीय अधिकारी सहित ट्रांसपोर्ट और टेक्सी यूनियन के पदाधिकारी रहे मौजूद

  • दिल्ली में भ्रष्टाचार केस में CBI जांच की मंजूरी

 

दिल्ली के उपराज्यपाल ने CBI जांच की मंजूरी दी, वन अधिकारियों के खिलाफ CBI जांच होगी, दो अधिकारियों के खिलाफ ACB जांच होगी, स्वास्थ्य अधिकारियों के खिलाफ होगी ACB जांच

  • महाराष्ट्र में मांसबंदी और शराबबंदी की मांग

 

भाजपा नेता राम कदम ने CM एकनाथ शिंदे को लिखी चिट्ठी, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन बैन लगे- राम कदम, केंद्र सरकार से भी की बैन लगाने की मांग

  • पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को अभी भीषण ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।

 

*भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD)* *के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा सहित चारों राज्यों के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक गंभीर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है, लेकिन दो दिनों बाद स्थिति में सुधार हो सकता है।*

 

मौसम विभाग के मुताबिक –

 

  • अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा रह सकता है, जबकि बाद में धीरे-धीरे स्थिति में सुधार की संभावना है

सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रहे करीब 4 लाख फर्जी पेंशनधारियों की पेंशन बंद हुई. सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग का बड़ा कदम. Raj SSP एप के जरिए पेंशन में फर्जीवाडे पर लगाम लगाई गई है. 1,13,000 राज्य के बाहरी लोगों की पेंशन बंद की गई वहीं 34,444 सरकारी कर्मचारियों के परिजनों की पेंशन बंद की गई. 4729 सरकारी कर्मचारी खुद योजना का लाभ लेते रहे. 93,376 डुप्लीकेट पेंशनर्स, 3210 के पास जनाधार कार्ड नहीं सामाजिक न्याय के सचिव समित शर्मा की पहल पर कार्रवाई हुई.

ED के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल.. 

 

आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल, केजरीवाल ने ED के नोटिस को बताया गैर-कानूनी, चुनाव से पहले नोटिस क्यूं? केजरीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *