उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या करने से जुड़ा प्रकरण
NIA अदालत में आज प्रकरण में टली सुनवाई NIA अदालत में जज रविंद्र कुमार द्वितीय आज हैं अवकाश पर,,जिसके चलते अदालत में आज टली मामले की सुनवाई
NIA अदालत को आज सुनाना था चार्ज आदेश
अभियुक्त रियाज जब्बार, मोहम्मद गौस, रियाज अत्तारी, फरहाद शेख,
आसिफ, मोहसिन, वसीम अली, मो. जावेद व मुस्लिम खान हैं जेल में
दो पाकिस्तानियों सहित 11 के खिलाफ 22 दिसंबर, 2022 को पेश हुआ था चालान
NIA में SP रवि चौधरी ने IPC की धारा-452, 302, 153A, 153B, 295A व 34
UA(P) ACT-1967 की धारा-16,18 व 20 एवं ARMS ACT में माना था आरोपी
मामले में आरोपी अमजद सहित अन्य के खिलाफ अनुसंधान रखा था लम्बित
रियाज जब्बार व मो. गौस ने 28 जून, 2022 को हत्याकांड को दिया था अंजाम
कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 26 चोटें आई, जिनमें 15 थी प्राणघातक