Fri. Oct 18th, 2024

पार्षदों के सत्कार में पहुंचे विधायक गणेशराज बंसल, जानिए…क्या किया ?

मंडावा का दाना-पानी हनुमानगढ़ के पार्षदों को एक बार फिर खींच ले गया। चार साल पहले जिस जगह पार्षदों की बाड़ाबंदी हुई, एक बार फिर पार्षद वहीं पहुंच गए। 22 दिसंबर को मंडावा स्थित इस रिसोर्ट में कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय पार्षदों की संख्या 50 हो गई। देर रात या फिर शनिवार यानी 24 दिसंबर तक पार्षदों की संख्या 52 होने का दावा किया गया है। विधायक गणेशराज बंसल भी रात मंडावा पहुंचे। उन्होंने रिसोर्ट में पार्षदों के लिए चाय बनाई। पार्षदों ने एक-दूसरे को विधायक के हाथ की बनाई चाय पिलाई। खूब हंसी-मजाक का दौर चला। मनोनीत सभापति सुमित रणवा बताते हैं, ‘उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में पूरे 53 पार्षद साथ हैं। भाजपा और कांग्रेस के पास अब महज 7 पार्षद रह गए हैं। उनमें से भी कुछ फोन कर रहे हैं।’ बताया जा रहा है कि मंडावा गए पार्षद अब 29 दिसंबर को ही हनुमानगढ़ लौटेंगे। अब 29 दिसंबर को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगरपरिषद की बैठक होगी और चर्चा के बाद मतदान होगा। मतदान में भाग लेने के लिए सभी पार्षद एक साथ नगरपरिषद सभागार पहुंचेंगे। एडीएम कपिल यादव ने 29 दिसंबर को मीटिंग होने की पुष्टि की है। इस तरह देखा जाए तो शहर की सरकार के जनप्रतिनिधि यानी पार्षद करीब आठ दिन शहर से बाहर रहेंगे, यह तय है।

सभापति और उप सभापति का चुनाव एक साथ नगरपरिषद में अब सभापति और उप सभापति के लिए एक साथ चुनाव करवाए जाएंगे। अब 29 दिसंबर को अविश्वास प्रस्ताव पर परिणाम आने के बाद ही चुनाव कार्यक्रम तय होगा। हालांकि संख्या बल को देखते हुए अविश्वास प्रस्ताव का पारित होना तय माना जा रहा है। इसके बाद सभापति और उपसभापति पद के लिए चुनाव होंगे। सभापति पद के लिए सुमित रणवा का नाम फाइनल है जबकि उप सभापति के लिए अभी नाम तय नहीं है। बताया जा रहा है कि सभापति पद पर जाट पार्षद के चुने जाने पर उप सभापति का पद किसी पंजाबी भाषी पार्षद को दिया जाए। हालांकि इस संबंध में अधिकृत रूप से कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है।

कोर्ट में सुनवाई नही

हाईकोर्ट में उप सभापति को लेकर गुरुवार को सुनवाई नहीं हुई। उप सभापति अनिल खीचड़ ने बताया कि याचिका पर चर्चा नहीं हुई। देर शाम तक अगली तारीख भी नहीं मिली थी। बीच में अधिवक्ताओं की हड़ताल और फिर छुट्टियां भी हैं। उधर, दूसरे पक्ष ने 3 जनवरी को सुनवाई होने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *