Thu. Nov 21st, 2024

*मां की हत्या करने वाले बेटे ने की आत्महत्या**नहीं आ रहा कोई शव को लेने*अबोहर के रूहेडियांवाली गांव निवासी काशी राम ने सुसाइड कर लिया। उसका शव मोर्चरी में लावारिस पड़ा हुआ है। कथित रूप से 6 महीने पहले उसने अपनी मां की पिटाई की और बोरी में बांधकर नहर में फेंक दिया था। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ा और कुछ समय के लिए जेल में डाल दिया था। उसके आगे पीछे कोई नहीं है, अब कोई शव लेने भी नहीं आ रहा।

*श्रीगंगानगर: कोर्ट परिसर में हत्या के आरोपियों पर किया हमला**करीब एक दर्जन युवकों ने किया लाठी डंडों से हमला**पेशी के दौरान 3 आरोपियों पर किया गया हमला**कोतवाली पुलिस ने करीब 10 हमलावरों को किया गिरफ्तार**कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल!*

*जयपुर* *एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई,* धौलपुर का कुख्यात बदमाश महेश ठाकुर गिरफ्तार,25000 का इनामी है आरोपी, बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा,बसेड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर एवं टॉप 10 बदमाशों की श्रेणी में है शुमार, 29 गंभीर प्रकृति के आपराधिक मुकदमे दर्ज,एडीजी दिनेश एमएन ने दी जानकारी

*पुलिस पहरे में सम्पन्न हुई सूरतगढ़ नगर पालिका बोर्ड की बैठक*सूरतगढ़ ®️©️नगरपालिका में साधारण सभा की बैठक चेयरमैन ओम प्रकाश कालवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वही हंगामे को देखते हुवे, पालिका की सूचना पर इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता पालिका सभागार के बाहर मौजूद रहा । स्कूल को भूमि आवंटन के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पालिका के बाहर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया। विधायक डूंगरराम गेदर सहित बड़ी संख्या में पार्षद मीटिंग में मौजूद रहे।*स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल भूमि आवंटन मामले में था गतिरोध**बोर्ड बैठक से पहले हुवा हंगामा*कांग्रेस विधायक डूंगर राम गेदर के नेतृत्व में लोगों ने लगाया धरना लगा पालिका सभागार के बाहर विरोध प्रदर्शन किया,बोर्ड बैठक में विवेकानंद स्कूल को भूमि आवंटन प्रस्ताव को लेकर किया विरोध, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया, बलराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।नगर पालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक में एजेंडा संख्या 7 पर बैठक के दौरान सदन में काफ़ी हंगामा हुवा, पूर्व विधायक रामप्रताप कासनिया को स्कूल के लिए भूमि आवंटन का था प्रस्ताव, हंगामें के बीच 27 पार्षदों ने प्रस्ताव के पक्ष में की वोटिंग, ऐसे में भाजपा और कांग्रेस की ओर से जारी व्हिप भी धरी रह गई, पुलिस पहरे के बीच हुई बैठक में सभी प्रस्ताव पारित हो गए।*बैठक में मौजूद विधायक डूंगरराम गेदर ने विरोध में सदन से वाक आउट किया*JM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *