Tue. Sep 17th, 2024

*🌧️देश का मानसून ट्रैकर:कश्मीर में बादल फटने से 3 की मौत; गुजरात के 13 जिलों में 200mm बारिश, 18 जिलों में बाढ़..!!*®️©️वडोदरा में कई गाड़ियां सड़कों पर डूब गईं। दूसरी तस्वीर जामनगर की है, जहां पुलिस पोस्ट बाढ़ में बह गई।गुजरात के 13 जिलों में पिछले 24 घंटे में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। 18 जिलों में बाढ़ के हालात हैं, 5 जिलों राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा, वडोदरा और द्वारका में सेना को तैनात किया गया है।गुजरात में बाढ़-बारिश के चलते पिछले 3 दिनों में 15 लोगों की मौत हो गई। 23 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है। 50 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। अहमदाबाद, राजकोट, बोटाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, कराच और मोरबी में प्राइमरी-सेकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। बुधवार और गुरुवार को सौराष्ट्र और कच्छ में बेहद भारी बारिश का अनुमान है।उत्तर प्रदेश में भी लखनऊ-आगरा समेत 10 जिलों में बारिश हो रही है। वाराणसी में इतनी बारिश हुई कि सड़कों पर खड़ी गाड़ियां डूब गईं। पिछले 24 घंटे में 40 जिलों में 4.7mm बारिश हुई है। बलिया में सरयू नदी खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही है।इधर, जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई, 4 घायल हुए हैं। जिला प्रशासन ने मौके पर NDRF को रवाना किया है।*गुजरात में 100% से ज्यादा बारिश, 2 दिन रेड अलर्ट*सरकार के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में सालाना औसत बारिश का आंकड़ा 100 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। राज्य के 76 बांध और तालाब 100% भरे हुए हैं।IMD ने बताया है कि सौराष्ट्र-कच्छ में 2 दिन तक बारिश का रेड अलर्ट है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। 40-60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट है।गुजरात CM भूपेंद्र पटेल ने बताया कि बाढ़ को लेकर PM मोदी से फोन पर बात हुई है। उन्होंने बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र से मदद मिलने का आश्वासन दिया है। उन्होंने राज्य में चल रहे राहत और बचाव कार्य की जानकारी भी ली।*आज 14 राज्यों में अलर्ट; जम्मू में बादल फटा, 5 लापता*गुजरात के अलावा देश बाकी हिस्सों में भी बारिश का दौर जारी है। आज 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से 126 सड़कें बंद हो गई हैं। जम्मू-कश्मीर के रामबन में सोमवार को बादल फटने के बाद लापता 5 लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है।*देशभर से बारिश की 4 तस्वीरें…*छपरा में सरयू के तटीय क्षेत्र में बस्ती की तरफ पानी बढ़ने लगा है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।दिल्ली में बारिश के चलते अंडरपास में पानी भर गया, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई।मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के देवपिपल्या गांव में नाला पार कर रहा युवक फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया।UP के सीतापुर में नहर कटने से 10 से ज्यादा गांवों में बाढ़ आ गई।*नेपाल में बारिश से बिहार में नदियां उफान पर*नेपाल और पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से बिहार में नदियां उफान पर हैं। भागलपुर, मुंगेर और वैशाली में गंगा का जलस्तर बढ़ा है। इन जिलों के निचले इलाके में पानी घुस गया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।*पटना में गंगा का जल स्तर बढ़ा, 76 स्कूल बंद*गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण पटना में 31 अगस्त तक 76 सरकारी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने कहा- गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों के 8 ब्लॉक में पानी भर गया है। इसलिए इन्हीं 8 ब्लॉक के स्कूलों को बंद रखा गया है।29 अगस्त को गुजरात के 2 क्षेत्रों में 20 सेमी बारिश का अनुमानमौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से अतिभारी (20 सेमी से ज्यादा) बारिश हो सकती है।ओडिशा, केरल, तटीय और आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश (12 सेमी) हो सकती है।जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश में 7 सेमी बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *